सिमडेगा, जून 24 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यशाला का आयोजन बीडीओ नैमन कुजूर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में मुखिया एवं जल सहियाओं को बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य जून से अगस्त तक किया जाएगा। अभियान के तहत ग्राम स्तर पर साफ सफाई तथा स्वच्छता में किये गये कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा। सर्वेक्षण के लिए चार प्रमुख बिन्दु निर्धारित है और सभी विन्दुओं पर अलग अलग अंक निर्धारित है। सर्वेक्षण में कुल 1000 अंक का प्रावधान है। कार्यशाला में सभी बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर कनीय अभियता,प्रखंड समन्वयक, मुखिया एवं जलसहिया उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...