चतरा, अप्रैल 25 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को शिक्षा विभाग के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मोनेटरिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने किया। बैठक में विद्यालय संचालन के साथ-साथ खर्च किया गया विद्यालय विकास मद की राशि पर चर्चा हुआ। साथी साथ बुधवार कार्यक्रम एवं नामांकन अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कर्मियों को नामांकन में तेजी लाते हुए अपने-अपने पोषक क्षेत्र में अधिक से अधिक नामांकन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा किसी भी स्थिति में विद्यालय से एक भी बच्चे बाहर न रह पाए। बैठक में गर्मी को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाध...