गिरडीह, नवम्बर 14 -- राजधनवार। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनेटरिंग कमेटी की बैठक प्रखंड कार्यालय के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता धनवार बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास ने की। बैठक के दौरान इस योजना के तहत विद्यालयों में बड़े पैमाने पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने, विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों की स्वास्थ्य जांच 25 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक प्राप्त चावल का आवंटन, इस योजना अंतर्गत माह जुलाई 2025 से राशि की अनुपलब्धता आदि विषय पर चर्चा की गई। बताते चलें कि विगत 6 माह में पूरे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न 60 विद्यालयों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया। इस विषय को लेकर कई सचिव ने चोरी की घटना का आवेदन सबंधित थाना को दिए जाने के बाद भी उसकी रिसीविंग नही दिए जान...