गोड्डा, जुलाई 4 -- बसंतराय। बसंतराय झारखंड शिक्षा विभाग और झारखंड परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में बसंतराय प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बसंतराय के मैदान में सुब्रतो कप अंडर-17 बालक-बालिकाओं और अंडर 15 बालक का फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद जिप सदस्य एहतेशाम उल हक, बी ई ओ रफीक आलम, डीडीओ वलीउद्दीन ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के तहत बालकों एवं बालिकाओं की कई टीमों ने भाग लिया. यहां बालकों के फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 15 के बालक वर्ग में यू एम एस शाहपुर की टीम ने मध्य विद्यालय बसंतराय को को हराकर विजेता बनी। वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय की टीम ने प्लस टू उच्च विद्यालय बसंतराय की टीम को हराकर विजेता बनी। वही अंडर 17 बालक वर्ग में प्लस टू उ...