बोकारो, जून 17 -- स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 17 जून से जिले के सभी 9 प्रखंड में किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक बोकारो डॉ अतुल कुमार चौबे ने बताया कि इस प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन एकसाथ सभी प्रखंड में किया जाएगा। जिसमें चास प्रखंड का प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार से मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमें चास प्रखंड की सभी सरकारी स्कूल की अंडर 15 बालक व अंडर 17 की बालक व बालिका टीमें हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता के मैचों का संचालन झारखंउ राज्य स्टेट पैनल रेफरी की ओर से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...