पाकुड़, जून 19 -- लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के विजय मांझी स्टेडियम में गुरुवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने किया। मिली जानकारी के अनुसार इस फुटबाल प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम फुटबॉल मुकाबला उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोडगो व उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेहुलबोना के छात्रों के बीच खेला गया। इससे पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बॉल को कीक मारकर खेल का उद्घाटन किया। साथ ही बीडीओ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक सहित सभी तरह के रोगों से लोग मुक्त रहते हैं। खेल के माध्यम से भी आप राज्य सहित देश का नाम रोशन कर सकते हैं। सुब्रतो कप ...