लातेहार, जनवरी 21 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता बीडीओ अभय कुमार ने की। बैठक में प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, पेंशन योजनाओं सहित जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान कई पंचायतों में विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित पंचायत सचिवों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा राशन कार्ड, पेयजल, स्वास्थ्य, कृषि, बिजली एवं बाल विकास से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया गया। बैठक के अंत में बीडीओ ने कहा कि सरकार क...