लातेहार, मई 16 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ सोमा उरांव के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम चल रहे विकास योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना,अबुआ आवास योजना जैसे योजनाओं का एक-एक कर समीक्षा की गई। मौजूद प्रखंड कर्मियों को ससमय विकास योजनाओं को पूर्ण करने को कहा गया और साथ ही साथ प्रखंड के जरूरतमंद लाभुकों को सरकारी योजना का लाभ देने की बात कही गई। जरूरतमंद लाभुक सरकारी योजना के लाभ से छूटे नहीं इस पर विशेष ध्यान रखने की बात कही गई। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मुजफ्फर कमाल,प्रधान सहायक राजीव रंजन,कनीय अभियंता बाबूलाल उरांव सभी पंचायत सचिव कंप्यूटर ऑपरेटर सहित प्रखंड के कई कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...