बक्सर, नवम्बर 18 -- सम्मानित विज्ञान व नवाचार की संभावना विषय पर क्विज प्रतियोगिता प्रदर्शनी में रक्षा कुमारी व प्रियांशु कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय बीआरसी भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उदघाटन बीईओ श्यामबिहारी प्रसाद व अन्य अतिथि शिक्षकों द्वारा किया गया। इसमें प्रखंड के विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में तीन ग्रुप बनाकर तीन विषयों पर क्विज प्रतियोगिता व प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। जिसमें वर्ग छह से 12 वीं तक के छात्रों ने अपनी हुनर व कला का प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकसित भारत के लिए विज्ञान व नवाचार की संभावना विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 8 में वैष्णवी कुमारी व गुड़िया कुमारी, वर्ग 9 से ...