रांची, जून 23 -- खलारी, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल टूर्नामेंट एवं 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल 2025-26 का आयोजन सोमवार को गुलजारबाग फुटबॉल मैदान में किया गया। आयोजन का शुरुआत विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक और जावेद अंसारी संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। टूर्नामेंट के पहले दिन विद्यालय टीम अंडर 08-12 वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय बमने प्रथम और उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर द्वितीय स्थान पर रहा, वहीं अंडर 15 वर्ग बालक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर प्रथम और राजकीय कृत मध्य विद्यालय डकरा द्वितीय स्थान, अंडर -17 बालिका वर्ग में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खलारी प्रथम और जनता प्लस टू उच्च विद्यालय खलारी द्वितीय स्थान, अंडर -17 बालक वर्ग में जनता प्लस टू उच्च विद्यालय प्रथम और राजकीय कृति उत्क्रमित उच्च विद्यालय राय न...