सिमडेगा, दिसम्बर 30 -- बोलबा, प्रतिनिधि। 28वां बख्तर साय मुण्डल सिंह स्मृति प्रखंड स्तरीय रौतिया महासम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य रुप से समाज के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार, उड़ीसा प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन सिंह तथा समसेरा पंचायत के मुखिया सुरजन बड़ाईक उपस्थित थे। अतिथियों ने वीर शहीद बख्तर साय एवं वीर शहीद मुण्डल सिंह के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिताओं में कुल 74 टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में हॉकी घोघया बनाम किरेलेगा के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में घोघया ने 1-0 से जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान के लिए जमुनाखैर ने मच्छकट्टा 2-0 गोल कर जीत हासिल की। वहीं बालक वर्ग फुटबॉल में जशपुर एवं बोलबा के बीच खेला गया। जिसमें बोलबा ने एक गोल से बढ़त बनाते हुए रस्कार प...