सिमडेगा, नवम्बर 4 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के बीआरसी में सोमवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत प्रखंड स्तरीय रसोइया कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामवि घाघमुंडा के रसोइया इन्द्रावती देवी और द्वितीय स्थान राप्रावि सावां तेतरटोली के सरस्वती देवी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रखंड के सात संकुल के 14 रसोइयों ने भाग लिया और अपने हाथों से स्कूल के साप्ताहिक मेनू के अनुसार भोजन,सब्जियां व अन्य व्यंजन बनाया। बनाये गये व्यंजनों को गठित टीम के द्वारा चखकर और सफाई, स्वच्छता एवं स्वादिष्ट को ध्यान में रखते हुए प्रथम एवं द्वितीय स्थान का चयन किया गया। चयन किये गये प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान अतिथियों के रूप में जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, बीडीओ नैमन कुजूर, सीओ क...