लातेहार, अक्टूबर 25 -- गारू प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय रबी फसल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आगामी रबी फसल सीजन में बोई जाने वाली विभिन्न फसलों की तकनीकी जानकारी किसानों को दी गई। साथ ही बिरसा फसल विस्तार योजना एवं एनएफएसएम के तहत बीज वितरण के लिए क्लस्टर चयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य जीरा देवी, सांसद प्रतिनिधि मंगल उरांव, बीस सूत्री सदस्य पवन कुमार तथा सुनेशवर सिंह उपस्थित रहे। अंचल अधिकारी ने किसानों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें और निर्धारित समयसीमा में जरूरी औपचारिकताएं पूरी करें। उन्होंने हल्का व पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्...