पाकुड़, जून 15 -- झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को हिरणपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय यूथ मुंबलाइजेशन कैंप सह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप व सखी मंडल की दीदियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 18 से 35 वर्ष की युवक युवतियों के लिए प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी दी गई। जिला प्रबंधक स्किल राजेंद्र कुमार ने सिलाई होटल मैनेजमेंट, कुरियर एकशकुटिभ ऑपरेटर, नर्सिंग इलेक्ट्रीशियन, वेयर हाउस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। वहीं बीपीएम शंकर तिवारी ने ब...