मुंगेर, दिसम्बर 11 -- मुंगेर, नि प्र। बिहार शिक्षा परियोजना मुंगेर के तत्वावधान में योग भागीदारी एव ंविद्यालय शिक्षा समिति के प्रशिक्षण के लिए प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर का जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मकससपुर प्लस टू स्कूल मुंगेर में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान आनंद वर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। संचालन संजय कुमार सिंह सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि स्कूल के बेहतर संचालन के लिये शिक्षा विभाग की ओर से इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण मे स्कूल की ओर से चयनित शिक्षकों को तीन दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में दर्जनों चयनित शिक्षक मौजूद थे। -------------------------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...