हजारीबाग, दिसम्बर 12 -- कटकमदाग प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमा के स्वामी विवेकानंद सभागार में प्रखंड स्तरीय मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता और संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने की। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रखंड में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। दैनिक छात्र उपस्थिति में बढ़ोतरी, प्रयास कार्यक्रम, मासिक टेस्ट, ई विद्या वाहिनी में छात्र और शिक्षक उपस्थिति दर्ज करने, समय पर एमडीएम एसएमएस करने और निपुण विद्यालय भी निपुण, प्रोजेक्ट इंपैक्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। शिक्षकों ने पदाधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहा कि जिन छात्रों का जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र प्रज्ञा केंद्र में उपलब्ध करा दिया गया है...