बेगुसराय, जुलाई 5 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा मशाल प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आगामी 8 जुलाई तक यह कार्यक्रम चलेगा। श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल में शनिवार को इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ सीओ प्रीति कुमारी एवं विद्यालय प्रधान मधुसूदन पासवान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मशाल प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।गई। इस इस मशाल प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग के 60 मीटर की दौड़ में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मसूराज के छात्र प्रियांशु ने प्रथम, आदर्श ने द्वितीय एवं आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग से पूजा प्...