सीवान, जुलाई 4 -- मरघुनाथपुर, एक संवाददाता। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी इस खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिले में 5 जुलाई से 8 जुलाई तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में उन्हीं छात्र-छात्राओं को भाग लेने की अनुमति होगी जो पूर्व में सीआरसी स्तर पर चयनित हो चुके हैं और मशाल पोर्टल पर पंजीकृत हैं। अनुमान है कि करीब 12 हजार प्रतिभागी इस मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मशाल प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के सचिव-सह-निदेशक दिनेश कुमार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिला स्तर पर आयोजन की जिम्मेदारी जिला पदाधिकारी को दी गई है, जो प्रतियोगिता स्थल का चयन एवं सभी प्रशासनिक तैयारी करेंगे। ...