पूर्णिया, जुलाई 6 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता।बड़हरा कोठी प्रखण्ड के प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन मां श्यामा मैदान भटोतर के मैदान पर शुरू हुआ। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमान नगर 'क के प्रधानाध्यापक डॉ. आनन्द मोहन सिंह एवं लेखापाल ललन मंडल के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अब सुदूर देहात के प्रतिभासंपन्न बच्चे भी उपेक्षित नही रहेंगे। मशाल खेल खोज प्रतियोगिता की प्रशंसा ललन मंडल के द्वारा की गई। खेल में एथलेटिक्स के अंतर्गत लम्बी कूद, 60मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर दौर, क्रिकेट बॉल थ्रो एवं वालीबॉल का आयोजन किया गया। शेष प्रतियोगिता सोमवार एवं मंगलवार को कराया जाएगा। प्रतियोगिता में सभी उन्नीस संकुल संसाधन...