जमुई, जुलाई 9 -- बरहट । निज संवाददाता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बरहट के 9 संकुल के कुल 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्त्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख रुवेन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय, अंचल अधिकारी मयंक अग्रवाल एवं श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्त्रम में बीडीओ एवं प्रमुख द्वारा प्रतिभागी बच्चों की हौसला अफजाई किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी ऐसे प्रतियोगिता के द्वारा अपनी प्रतिभा के दम पर जिला एवं राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाते हैं। इ...