औरंगाबाद, अगस्त 21 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुदेशीय भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक एलडीएम आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों के साथ प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बताया गया कि विश्वकर्मा योजना के तहत रोजगार के लिए 80 हजार आवेदन आए, जिनमें से अधिकांश टेलरिंग कार्य से संबंधित थे। इनमें कुछ ही लोगों का लोन स्वीकृत हुआ है जबकि शेष आवेदन अब भी लंबित हैं। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत भी बड़ी संख्या में आवेदन बैंकों में लंबित पड़े हैं। एलडीएम ने स्पष्ट किया कि लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करना होगा अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। बैठक में किस...