कटिहार, दिसम्बर 25 -- समेली,एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीपीआरओ मो. हाशिम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (बीएलबीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान राज्य सरकार की बैंकिंग योजनाओं के तहत जिले को आवंटित लक्ष्य का शत प्रतिशत पूरा करने पर चर्चा की गई। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से संबंधित ऋण आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन करने को कहा गया, ताकि लाभुकों को समय-सीमा के भीतर ऋण मिल सके। बीपीआरओ मो. हाशिम ने कहा कि सरकारी योजनाओं से जुड़े ऋण आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें। सभी बैंक समयबद्ध रूप से ऋण स्वीकृति व वितरण करें और पोर्टल पर नियमित रूप से जानकारी अद्यतन करें। पीएम विश्वकर्मा योजना के त...