गोड्डा, जुलाई 24 -- सुंदरपहाड़ी। प्रखंड स्तरीय फाइलेरिया उन्मूलन (आई डी ए,एम डी ए कार्यक्रम 2025) से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ मोनिका बास्की के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 10 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक होने वाले आई डी ए,एम डी ए कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0अनिल कुमार सोरेन ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी के बचाव एवं संक्रमण को रोकने के लिए तीन प्रकार का फाइलेरिया रोधी दवा एलबेंडाजोल, डी ई सी आईव रमेक्टिन की गोली सामूहिक रूप से एक साथ दो वर्ष के उम्र से उपर सभी स्वास्थ्य व्यक्तियों को दवा प्रशासक (डी ए) के द्वारा खिलाई जाएगी।साथ ही 1-2 वर्ष के उम्र वाली बच्चों को केवल एलबेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।इस कार्यक्रम में गर्भवती महिला और गंभीर रूप से बीमा...