रांची, अगस्त 24 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। बीआरसी अनगड़ा में प्रखंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी, भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में चयनित विद्यार्थी शामिल हुए। कक्षा तीन, चार और पांच के विद्यार्थियों के लिए पेंटिग प्रतियोगिता (विषय स्वच्छता/स्वच्छ), कक्षा छह, सात और आठ के विद्यार्थियों के लिए (विषय ओलिंपिक इतिहास/ओलंपिक में भारत की उपलब्धि) पर प्रश्नोत्तरी एवं कक्षा नौ से 12 के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता (विषय मेजर ध्यानचंद के जीवन हमें क्या प्रेरणा मिलती है) हुई। पेंटिंग प्रतियोगिता में अनुराग लोहरा, तानिया कुमारी, राज करमाली, चांदनी कुमारी, प्रेम मिर्धा और रोशनी, प्रश्नोत्तरी में राहुल कुमारी, नंदिनी कुमारी, राजकुमार भोगता, रीमा कुमारी, विनय गाड़ी, निशा टोप्पो और साक्षी कुमारी तथा भाषण प्रतिय...