लखीसराय, मई 28 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में मंगलवार को शारदीय (खरीफ) महा अभियान 2025 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने की, जबकि संचालन किसान सलाहकार राधा रमन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र हलसी के वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो शौकत अली, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमिताभ कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आलोक प्रभात तथा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने किसानों को खरीफ फसल व जैविक कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम में मिट्टी की गिरती उर्वरा शक्ति पर चिंता जताते हुए रासायनिक खादों के अत्यधिक प्रयोग से होने ...