बेगुसराय, मई 25 -- सिंघौल, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय में खरीफ महाभियान के आगाज के बाद 26 मई से लेकर एक जून तक सभी प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित तिथि को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह-उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि खरीफ मौसम की खेती एवं अन्य कृषि कार्य के लिए किसानों को विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं उनके लक्ष्य की जानकारी एवं प्रशिक्षण के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी देना है। साथ ही कार्यक्रमों के लाभार्थी किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण एवं चयनित किसानों के बीच अनुदान पर खरीफ उपादान का वितरण भी किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक प्रखण्ड अंतर्गत सभी पंचायत में 02 जून से 21 जून किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। विभागीय निर्देश में पंचायत स्तर पर कृषि एवं कृषि सम्बद...