दुमका, अप्रैल 22 -- दुमका। पोषण पखवाड़ा के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लगातार विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उसी कड़ी में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी दुमका अंजू कुमारी के निर्देशन एवं अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुमका सदर अमर कुमार के मार्गदर्शन में बाल विकास परियोजना दुमका सदर के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुमका अमर कुमार ने पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक बेहतर कार्य करने वाली सेविकाओं सहायिकाओं और पोषण सखियों को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया। जिसमें बेहतर कार्यक्रम आयोजित करने वाले, बेहतर डाटा इंट्री करने वाले और पौष्टिक व्यंजन प्...