बेगुसराय, जुलाई 22 -- नावकोठी, निज संवाददाता। बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर निबंध लेखन, परिचर्चा, पेंटिंग, पोस्टर लेखन पर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी के बच्चों का दबदबा रहा। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ अनिल कुमार चौधरी ने की। इसमें छह से 12वीं स्तर के बच्चों ने भाग लिया। परिचर्चा में नवम से 12वीं स्तर में एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी की आकृति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बौधू सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहसारा बभनगामा के राम कृष्ण कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया। छह से आठ वर्ग के मध्य विद्यालय पहसारा की अनोखी ने प्रथम तथा पूनम कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नौंवी से बारहवीं कक्षा स्तर के निबंध लेखन प्रतियोगिता में बौधू सिंह उच्चतर मा...