हजारीबाग, मई 13 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कुमारी विनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन बीडीओ शिव बालक प्रसाद ने किया। बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड में व्याप्त पेयजल समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए खराब पड़े चापानल की मरम्मत युद्ध स्तर पर कराने पर सहमति व्यक्त की । सदस्यों ने प्रखंड में नल जल योजना में व्याप्त अनियमितता की बात करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की । सदस्यों ने कहा कि जिस उद्देश्य से नल जल योजना के लिए बनाया गया जलमीनार आज केवल गांव का शोभा बनकर रह गया है। बैठक में पंचायत समिति मद के 30 लाख से सभी 11 पंचायतों में विकास योजना का काम चालू किया जायेगा। इसके लिए सदस्यों ने प्राक्कलन बनाने के लिए कनीय अभियंता...