बेगुसराय, जुलाई 23 -- खोदावंदपुर। बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर प्रखंड स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को मध्य विद्यालय मेघौल में हुआ। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभगियों को बीआरसी के लेखापाल बिनोद कुमार, विद्यालय प्रधान देव कुमार भूषण व पूर्व बीआरपी राजेश रजक द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन विगत 26 से 30 जून के बीच जबकि संकुल स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 जुलाई को किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...