हाजीपुर, जुलाई 12 -- राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के भलुई कॉलेज राजापाकर के प्रांगण में आयोजित बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज खेलकूद के दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। विभिन्न खेलों में अच्छे प्रदर्शन करने प्रतिभागियों को बीडीओ आनंद प्रकाश, बीईओ सुधी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी द्वारा मेडल प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार की राशि देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को पुरस्कार राशि शिक्षा विभाग द्वारा दी जाती है। इस अवसर पर लेखापाल राजेश कुमार, बृजेश कुमार, पप्पू, संजय कुमार, राजीव कुमार सहित शारीरिक शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए। राजापाकर-03-शुक्रवार को प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते थानाध्यक्ष।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...