कटिहार, जुलाई 7 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड संसाधन केंद्र अमदाबाद में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह शिक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम एवं एएसआई अमित कश्यप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया। इस अवसर पर इद्रदेव कुमार निराला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीआरसी स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की सहभागिता हो रही है। प्रतियोगिता में 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागियों के बीच रनिंग, कबड्डी, साइकिलिंग एवं वॉलीबॉल इत्यादि खेल शामिल हैं।उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही,...