भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्कूल कॉम्पोजिट स्तर व प्रखंड स्तर पर टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) मेला 3.0 आयोजित करने का निर्देश जारी किया। परियोजना के अनुसार, लर्निंग आउटकम पर आधारित टीएलएम निर्माण को बढ़ावा देने व शिक्षकों में नवाचार की भावना विकसित करने के उद्देश्य से यह मेला अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला शिक्षा कार्यालय की डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने संबंधित सभी बीईओ को पत्र जारी किया है। इसमें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना से मिले निर्देश के आधार पर जिले में दो चरणों में टीएलएम मेला आयोजित करने को कहा गया। मेला में शिक्षकों द्वारा तैयार शिक्षण-सहायक सामग्री का प्रदर्शन एवं मूल्यांकन किया जाएगा, ताकि शिक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और बच्चों के अनुकूल बनाय...