जहानाबाद, जून 28 -- हुलासगंज, निज संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का उद्देश्य 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को लक्ष्य के अनुरूप सफलतापूर्वक संपन्न कराना था। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में योग्य दंपतियों से घर-घर जाकर संपर्क करें, परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों की जानकारी दें और उन्हें इसके लिए जागरूक करें। साथ ही, इन योग्य दंपतियों की सूची तैयार कर समय रहते स्वास्थ्य ...