साहिबगंज, सितम्बर 27 -- उधवा। प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू उपस्थित हुए। बीडीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाओं की समीक्षा की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र में जर्जर भवन वं भवनों की समीक्षा की गई। बीडीओ ने सभी कर्मियों को नियमित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य नई सशक्त परिवार कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई तथा प्रतिदिन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं सभी केंद्रों में कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी केंद्रों में कार्यक्रम संचालित हो रहा है। मौके ...