रामगढ़, अक्टूबर 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड स्तरीय चयन समिति ने मंगलवार को बैठक करके मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत विभिन्न पंचायत से प्राप्त आवेदन का अनुशंसा किया। प्रभारी कल्याण पदधिकारी ने बताया उपायुक्त हजारीबाग के निर्देशानुसार बिरहोर परिवार को भी इन योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। कहा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों को अनुदान पर लाभ दी जाती है। प्रखंड स्तरीय चयन समिति की बैठक में प्रमुख दीपा देवी, बीडीओ अनु प्रिया, विधायक प्रतिनिधि भुनेश्वर महतो, ज़िप सदस्य सर्वेश सिंह, पिंकू देवी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सुमिता कुलु, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने पशुपालन हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के पश्चात सभी आवेदनों को अनुशंसा कर ज़िला भेजने का निर्णय लिया गया। जिसमें बकरी पालन, सूकर ...