जहानाबाद, जुलाई 17 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामगढ़ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रखंड क्षेत्र के कई मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्रा एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। बीडीओ ने उपस्थित खिलाड़ियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन कर अपना बेहतरीन कैरियर बना सकते हैं।खेलों के साथ साथ पढ़ाई भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पंचायतों में खेल मैदान को आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित बना रही है, जहां पंचायत की छात्राएं भी अपने खेल विधा का प्रैक्टिस कर राज्य और देश स्तर के प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले सकती है। खेलों से शरीर भी स्वास्थ्य होता है ...