साहिबगंज, अक्टूबर 13 -- साहिबगंज। युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय व माय भारत (मेरा युवा भारत) के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता बोरियो और साहिबगंज प्रखंड में सोमवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दामिन भिट्ठा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुरेश पहाड़िया, जेएसएलपीएस के सदस्य अमित मालतो, ग्राम प्रधान प्रांसिसी टुडू और जॉर्ज मुर्मू उपस्थित रहे। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में फुटबॉल,लंबी कूद और पुरुष का 400 मीटर दौड़ का प्रतियोगिता कराया गया। अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल की शुरूआत किया गया । जिसमें साहेबगंज प्रखंड के तरफ से मारीकुट्टी ,सिमरिया, अमजोरा और सुंदरा गांव के खिलाड़ियों ने भाग लिया । और बोरियो प्रखंड से तेतरिया,असंबोना,चंपा पहाड़ और कॉलेज हॉस्टल के टीम ने भाग लिया।फुटबॉल में साहेबग...