देवघर, अगस्त 20 -- देवघर। आर मित्रा डीसीएम एसओई देवघर के खेल मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन आर मित्रा स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य विमलेश पंकज द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं वॉलीबॉल सर्विस द्वारा किया गया। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान देवघर प्रखंड के बीपीओ रौशन कुमार सिंह मुख्य रुप से मौजूद रहे। उनके द्वारा वॉलीबॉल टीमों का परिचय प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया गया। इस दौरान बीपीओ के साथ देवघर प्रखंड के राहुल कुमार भी उपस्थित रहे। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में देवघर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से कुल 17 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग यथा अंडर-14,अंडर-17 एवं अंडर-19 बालिका वर्...