साहिबगंज, अगस्त 21 -- राजमहल, प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देश पर एवं राजमहल प्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता बुधवार को मुरली स्थित संत जॉन वर्कमंस स्कूल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता से उभर कर आए विजेता अब जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबॉल अंडर-19 बालक वर्ग में तीनपहाड़ हाईस्कूल एवं मुरली के एसजेडब्लूएम हाई स्कूल उपविजेता रही। अंडर 17 बालिका वर्ग में राजमहल केजीएवी टीम विजेता एवं मुरली एसजेडब्लूएम हाई स्कूल उपविजेता रही। साथ ही अन्य खेलों का भी आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को जिप सदस्य अब्दुल बारीक शेख, बीईईओ रॉबिन चंद्र मंडल एवं बीपीओ कुणाल किशोर ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड देकर एंव मेडल पहना कर सम्मानित किया। मौके पर मार्गरेट हेम्ब्रम, ज्यो...