कटिहार, दिसम्बर 25 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा समूह प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को मुख्यालय प्रांगण मैदान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी शिखा कुमारी, जिला परियोजना पदाधिकारी ब्रजमोहन प्रसाद यादव, मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक इश्तियाक हैदर ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में फुटबॉल में विजेता टीम न्यू स्टार क्लब भेंगरा, उपविजेता टीम सौरेन स्टार क्लब सिरण्डा, महिला कबड्डी में विजेता शेरे ई कबड्डी, उपविजेता स्टार गर्ल, पुरुष दौड़ 400 मीटर में प्रथम स्थान नारद कुमार, द्वितीय आनंद कुमार, तृतीय आशीष कुमार एवं महिला दौड़ 200 मीटर में प्रथम स्थान साक्षी कुमारी, द्वितीय संजना भारती, तृतीय आरती कुमारी, पुरुष लंबी कूद में प्रथम स्थान दिलीप कुमार, द्वितीय प...