लातेहार, सितम्बर 20 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ राजकीयकृत उच्च विद्यालय मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद आयोजन बच्चों के लिए प्रोत्साहन और प्रतिभा निखारने का मंच माना जाता है। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट दिखाई दी। बच्चों को सुविधा देने के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई। खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों को जिस तरह सवारी वाहन में ऊपर-नीचे ठूंस-ठूंसकर बैठाया गया। उससे प्रशासन और आयोजकों की संवेदनहीनता उजागर हो गई। खेलकूद में भाग लेने आए मासूम बच्चों की जान जोखिम में डालकर केवल औपचारिकता पूरी की गई। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष खेलकूद के नाम पर हजारों रुपए खर्च दिखाए जाते हैं। लेकिन सुविधाओं और सुरक्षा इंतज़ाम में घोर लापरवाही देखी गई। बच्चों के रहने-खाने और आवागमन में अव्यवस्था देखी गई। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रखंड ...