रांची, जून 16 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में सोमवार को खरीफ कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को खरीफ मौसम के दौरान अपनाई जाने वाली उन्नत कृषि तकनीकों, नवीनतम कृषि यंत्रों, उन्नत बीजों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था, जिससे किसान बेहतर उत्पादन कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। मुख्य अतिथि प्रमुख दीपा उरांव ने आधुनिक कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं से लाभ लेने के लिए जागरूक किया। बीडीओ जयपाल सोय ने किसानों को मिश्रित खेती द्वारा कृषि उत्पादन में वृद्धि करने का सुझाव दिया और कृषि को एक व्यवसाय के रूप अपनाने की सलाह दी। बीटीएम नीरा सविता जोजो ने खरीफ मौसम में धान की उन्नत किस्मों, बीज उपचार और रोग-प्रतिरोधक तकनीक की जानकारी दी। इफको के प्रतिनिधि कुलदीप महतो ने नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी और साग...