जहानाबाद, मार्च 6 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को बिहार दिवस के उपलक्ष्य में प्रखंड स्तरीय क्विज, गणित ओलंपियाड एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित ने कहा कि विद्यालय स्तर पर प्राथमिक, मध्य एवं उच्च तीनों सेक्शन के तीनों विधा में चयनित प्रथम स्थान वाले प्रतिभागियों को प्रखंड स्तर पर शामिल किया गया था। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एक टीम बनाई गई थी, जिसमें शिक्षक अमरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, संगीता श्रीवास्तव, देवेंद्र देव एवं राहुल कुमार शामिल थे। प्रतियोगिता के सफल संचालन के पश्चात रिजल्ट का प्रकाशन किया गया। क्विज में प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर की जूली, तुर्कतेलपा का गौतम और शेरपुर का वेद प्रकाश प्रथम स्थान पर रहा। वहीं गणि...