जहानाबाद, जुलाई 9 -- हुलासगंज, निज संवाददाता प्रखंड स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड कार्यालय हुलासगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी कृषि कार्यों को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र में उर्वरक की उपलब्धता और उसके बिक्री के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए प्रखंड के विभिन्न उर्वरक विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है कहीं से किसी भी प्रकार की उर्वरक की कमी एवं इससे संबंधित कोई शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। किसानों को आसानी से यूरिया डीएपी की आपूर्ति हो रही है अगर इसमें किसी के द्वारा कोई अनियमितता की जाएगी तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज के बैठक में...