लातेहार, नवम्बर 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र लातेहार के प्रांगण में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लातेहार प्रखंड के सभी नौ संकुलों से चयनित विजेता एवं उपविजेता रसोर्इयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्राथमिक विद्यालय हुण्डरू,संकुल मोंगर की रसोर्इया उषा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदनडीह की रसोर्इया राजमणि देवी एवं सरस्वती देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को शॉल एवं प्रशस्तिप त्र प्रदान कर सम्मानित किया। बता दें कि प्राथमिक विद्यालय हुण्डरू की रसोर्इया उषा देवी लगातार तीसरी बार प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप...