दुमका, जनवरी 28 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को पीएम पोषण योजना अंतर्गत प्रखंड स्तरीय रसोइया कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जियरुल इस्लाम की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के 13 संकुल में से 8 संकुल उ0 मध्य विद्यालय कर्माटांड , खैरबनी, मध्य विद्यालय बालक मसलिया, कालीपाथर, भंगाहीड, बेलगंजिया, कुसुमघट्टा एवं मकरमपुर संकुल स्तर के विजेता रसोइया ने भाग ली। मौके पर रसोइया के टीम ने अपने अपने अनुसार स्वादिष्ट व्यंजन बनाया। उपरोक्त सभी रसोइया द्वारा बनाए व्यंजनों को अंचलाधिकारी रंजन यादव, डॉ विकास कुमार एवं बीईईओ जियरुल इस्लाम द्वारा चखकर देखा गया। जिसमें मध्य विद्यालय बालक मसलिया प्रथम, मध्य विद्यालय मकरमपुर द्वितीय एवं मध्य विद्यालय कर्माटांड संकुल तृतीय स्थान प्राप्...