सुपौल, नवम्बर 22 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कृषि परियोजना निदेशक आत्मा के शीतल कुमार, बीएओ प्रवीण कुमार मंडल और बीएफएससी के अध्यक्ष भोला प्रसाद मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान बीएओ परवीन कुमार ने गोष्ठी में उपस्थित सभी किसानों से कहा कि सभी किसान अपने अपने मोबाइल में बिहार कृषि एप इंस्टॉल करें। और कृषि विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी आपको घर बैठे अपने मोबाइल पर ही जानकारी मिल जाएगी। उन्होंने किसानों से विशेष तौर पर आग्रह किया कि खेतों में किसी भी फसल में रासायनिक खाद का प्रयोग कम करने की बात किसानों को कहीं। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद का प्रयोग करने से लोगों में विभिन्न तरह का बीमार...