पूर्णिया, मई 31 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक की गयी। अध्यक्षता बीस सूत्री के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार एवं संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सरदार ने की। प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार एवं उपाध्यक्ष रितेश आनंद को बुके देकर बधाई देते उनके अधिकार एवं कर्तव्य बोध से अवगत कराया। बीडीओ ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं का समुचित लाभ आमजनों को मिले। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह एवं जदयू के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह शामिल थे। बैठक से पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर से पश्चिम में बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। कार्यालय का उदघाटन के बाद बैठक शुरू हुई। बैठक में बीडीओं ने महिला संवाद कार्यक...