लखीसराय, अगस्त 13 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर के अंवेडकर सभा -भवन में मंगलवार को बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के द्वारा गठित प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों की बैठक की गई।इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक प्रह्लाद यादव ने भी भाग लिया। समिति के अध्यक्ष कुमोद कुमार ने अध्यक्षता तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने संचालन का कार्य किया। श्री मधुप ने कहा कि पिछले 29 मई ,25 को समिति की पहली बैठक हुई थी और वार्ड पार्षद रौशन झा, मोतीलाल ,चंदन कुमार,अध्यक्ष श्री कुमार ,वंदना कुमारी व उपाध्यक्ष जयशंकर पांडेय समेत अन्य सदस्यों ने स्वास्थ्य,शिक्षा, आंगनबाड़ी केन्द्रों के अधूरे भवनों ,मनरेगा,बाजार में अतिक्रमण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण,कटेहर के गौरीशंकर के निकट श्मशान घाट में शव-दाह गृह,पेयज...